हापुड़: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की टीपी नगर चौकी क्षेत्र में गुरुवार को एक 25 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बदनौली फाटक के पास खंबा नंबर 109/23 पर हुए इस हादसे के दौरान युवक की मौत हो गई जिसके बाद कोतवाली पुलिस व आरपीएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची और क्षत-विक्षत हालत में पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला गुरुवार की सुबह करीब 11:00 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जब 25 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। फिलहाल मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक प्रयास नहीं हो सका। शव क्षत-विक्षत होने के कारण पुलिस को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है।
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
