कामगार प्रदीप के परिजनों ने फैक्ट्री में मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के गांव औरंगाबाद दतैड़ी में स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज में सोमवार को काम करने के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी जिसके बाद फैक्ट्री का मालिक उसे गाजियाबाद स्थित अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन रास्ते में ही मजदूर ने दम तोड़ दिया जिसके बाद मंगलवार को परिजन मुहावजे की मांग को लेकर पिलखुवा स्थित फैक्टरी पहुंचे और मुआवजे की मांग की।
बाबूगढ़ के गांव उपेड़ा निवासी 38 वर्षीय प्रदीप कुमार पिलखुवा स्थित फैक्ट्री में अपने भाई देवेंद्र के साथ काम करता था। सोमवार को फैक्ट्री में कार्य करते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पाइप गिरने के कारण वह दब गया और उसने दम तोड़ दिया। देवेंद्र के अनुसार दो घंटे बाद फैक्ट्री का मालिक पहुंचा जो कि उसे गाजियाबाद अस्पताल लेकर रवाना हुआ लेकिन रास्ते में ही प्रदीप ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को परिजन मुआवजे की मांग को लेकर फैक्टरी पहुंचे।
पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव जब बाबूगढ़ पहुंचा तो वहां से परिजन शव लेकर पिलखुवा फैक्ट्री पहुंचे और मुआवजे की मांग की। प्रदीप की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।