निरीक्षण में अनुपस्थित मिला अस्पताल का पूरा स्टाफ, एक हफ्ते का वेतन काटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के सीएमओ डॉक्टर सुनील त्यागी के निर्देश पर एसीएमओ डॉक्टर वेद प्रकाश और डीपीएम सतीश कुमार ने शनिवार को दोताई पीएचसी में ओपीडी बंद होने की सूचना पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पीएचसी का गेट खुला था लेकिन वहां कार्यरत मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हितेश चौहान अनुपस्थित मिले जो कि शुक्रवार को भी पीएचसी नहीं आए थे। फार्मासिस्ट अनिल भी अनुपस्थित मिले। रिकॉर्ड देखकर पता चला कि वह पिछले 5 दिनों से अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। लैब टेक्नीशियन सुधांशु कैंपस में ही रहते हैं वह भी शनिवार को अनुपस्थित मिले। स्टाफ नर्स प्रिया अवकाश पर बताई गई।
इसी के साथ गढ़ के अठसैनी स्थित जन आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण किया गया जहां कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सोनम ने सुबह 9:42 पर उपस्थित लगाई थी लेकिन दोपहर निरीक्षण के समय करीब 1:30 बजे वह भी अस्पताल में अनुपस्थित मिली। सीएमओ ने बताया कि अनुपस्थित सभी का एक सप्ताह का वेतन काटने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

