हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के केशव नगर में करीब आठ दिन पहले चली तेज आंधी के कारण बिजली का एक खंभा एक ओर झुक कर गिर गया। अचम्भे की बात यह है कि एक हफ्ता बीतने के बावजूद भी खंबा अभी तक सीधा नहीं किया है जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही उनकी जान पर भी खतरा मंडरा रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारी तो लापरवाही बरत रहे हैं जो हादसे के इंतजार में हैं।
करीब एक हफ्ते पहले आई तेज आंधी के दौरान बिजली का यह खंभा अचानक गिर गया और पास खड़े अन्य खम्भों के तारों पर टिक गया। यह पिछले एक हफ्ते से इन तारों पर टिका हुआ है। यह खंबा अब कभी भी पूरी तरीके से गिर सकता है जिससे हादसा भी हो सकता है। ना जाने क्यों लापरवाह अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639
