सीनियर सिटीजन कल्याण समिति के होली मिलन समारोह में गीत, भजन, कविताएं, संस्मरण से आनंदित हुए बुजुर्ग

0
196








सीनियर सिटीजन कल्याण समिति के होली मिलन समारोह में गीत, भजन, कविताएं, संस्मरण से आनंदित हुए बुजुर्ग
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सीनियर सिटीजन कल्याण समिति हापुड (रजिस्टर्ड) की साधारण बैठक तथा होली मिलन समारोह रविवार को हापुड मे आयोजित किया गया। समारोह मे समिति के बने नये सदस्यो का पटका ओढाकर प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया। समिति के कार्यकारणी सदस्य सुरेश चन्द जैन, मगंल सैन गुप्ता, प्रभात अग्रवाल, अनिल जैन, संजय कंसल,अरुण अग्रवाल, टी सी गर्ग, सरोज माहेश्वरी, कवि अशोक गोयल (पिलखुवा)ने भजन, कवितांए,गीत, संस्मरण सुनाये।समारोह का संचालन कवयित्री बीना गोयल तथा समिति के महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता समिति के संरक्षक नवरत्न त्यागी ने की। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिको को जीवन का लम्बा अनुभव है ।इस अनुभव से परिवार तथा समाज को खुशहाल बनायें। महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट ने समिति की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और कहा कि समिति ने सीनियर सिटीजन के आधार कार्ड मे संशोधन के लिए बैंक ऑफ इंडिया मे सुविधा उपलब्ध कराई है, समिति नेत्रो की टेस्टिंग तथा चश्मे निशुल्क वितरण का शीध्र शिविर आयोजित करेगी।,नगर को जाम से निजात दिलाने तथा परिवार कार्ड बनवाने के लिए प्रयासरत है। समारोह का शुभारंभ अतिथियो ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। समारोह मे राजीव जैन, लछीराम, सोहन पाल, ललित तनेजा, अनिल जैन, सुरेश चन्द जैन, रवींद्र माहेश्वरी, तारा सिंह, डाoपदम सिंह, रवींद्र शर्मा, वेद गोयल, रोहित गर्ग, बृजमोहन अग्रवाल, सुरेश त्रिपाठी, मनु गर्ग, अरूण शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here