डीजल छिड़क कर महिला व बच्चों को जान से मारने का प्रयास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आलमनगर में पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला और बच्चों को डीजल छिड़ककर जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।
जम्मू कश्मीर गांव निवासी माया उर्फ ममता ने बताया कि पहले भी उसने अपने पति व ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा के तहत मुकदमा दर्ज कराया था जिसका मुकदमा अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। करीब एक साल पहले मायके में हुई पंचायत में उसके पति, ससुराल के लोगों ने उत्पीड़न न करने का वादा किया और उसे अपने साथ ससुराल ले आए। इसके दो महीने बाद तक आरोपियों का व्यवहार ठीक रहा लेकिन अब फिर से वह उसका उत्पीड़न करने लगे हैं। मामला 26 फरवरी का है जब पति लव, देवर कुश, दीपक, देवरानी गुड्डन, ससुर अरविंद ने गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई की जिसके बाद सभी ने कमरे में डीजल छिड़क कर आग लगाकर उसकी और बच्चों की हत्या करने की कोशिश की। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बचाया है।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

