
85 लाख की लूट में शामिल 8 वां बदमाश दबोचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने थानाक्षेत्र हाइवे पर कलेक्शन एजेंट के साथ घटित 85 लाख की लूट की घटना में संलिप्त एक अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया,जिसके कब्जे से लूट से संबंधित 1,00, 000/- रुपये (एक लाख रुपये) नकद व एक मोबाईल फोन बरामद किया है।आरोपी जनपद अमरोहा के थाना नौगांव के सुल्तान पुर का सुहैल है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।पुलिस इससे पहले 7 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।और लूट का 62 लाख 10 हजार रूपए बरामद कर चुकी है।
बात 15 दिसम्बर की है जब बदमाश दादरी के एक व्यापारी के मुनीम से 85 लाख लूटकर फरार हो गये थे।अब इस में एक बदमाश और मुख्य मुखबिर की गिरफ्तारी होनी शेष है।
रुकी हुई ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन को घर बैठे करें पूरा: 7599997706

























