जिलाधिकारी ने सपनावत सीएचसी का निरीक्षण किया
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने मंगलवार को सीएचसी सपनावत का निरीक्षण कर मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओ जानकारी प्राप्त की और डीएम ने छय रोग कक्ष, औषधि कक्ष, इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।उन्होंने रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने के निर्देश दिए।इसके डीएम प्राथमिक विद्यालय सपनावत भी गई, जहां उन्होंने निरीक्षण कर बच्चो की पढ़ाई की जानकारी ली और शिक्षकों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244


