सूदखोर से परेशान था मृतक सर्राफ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी के रहने वाले एक सर्राफ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सूदखोर सर्राफ से मृतक परेशान था। हापुड़ के एक नामी सर्राफ ने मृतक सर्राफ को 50 लाख रुपए ब्याज पर दिए थे जिसके तगादे से तंग आकर परिवार में आए दिन क्लेश रहता था जिससे मृतक सर्राफ काफी ज्यादा तनाव में था।
शुक्रवार को सूचना मिली कि हापुड़ की एक पोश कॉलोनी में रहने वाले सर्राफ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस दौरान शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि हापुड़ की पॉश कॉलोनी के रहने वाले एक सूदखोर ने मृतक सर्राफ को 50 लाख रुपए ब्याज पर दिए थे। सूत्रों का यह भी कहना है कि सर्राफ के पास रुपयों को ब्याज पर देने का कोई वेद्य लाइसेंस नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी उसने पैसे देकर दबाव बनाया जिससे तंग आकर मृतक सर्राफ तनाव में आ गया। सूदखोर की हापुड़ में काफी पुरानी दुकान है जो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
