हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ अवैध प्लाटिंग का अड्डा बन चुका है। अवैध कॉलोनाइजर से लेकर दलाल तक खूब पैसा बना रहे हैं और राजस्व को चूना लगा रहे हैं। लाखों की दलाली कमाने वाले दलाल आयकर विभाग की रडार पर है। वहीं प्रश्न चिन्ह तो इस बात का है कि आखिर अधिकारियों के क्षेत्र में अवैध कॉलोनी का धंधा तेजी से पनप रहा है लेकिन वह हाथ डालने से कतरा रहे हैं। शासन को क्षेत्र का भौतिक सत्यापन कर क्षेत्र के जिम्मेदार अफसर के भी पेच कसने चाहिए। ताजा मामला हापुड़ के गांव दोयमी से सामने आया है जहां रेलवे लाइन के किनारे अवैध प्लाटिंग हो रही है जिसका सौदा भी दलाल बाजार में लेकर घूम रहे हैं। 15-20 हजार रुपए गज के दाम के साथ दलाल बाजार में सक्रिय हैं। कुल मिलाकर पांच हजार गज से अधिक क्षेत्र में यह अवैध प्लाटिंग काटी जा रही है। यदि आप हापुड़ से गांव दोयमी में जा रहे हैं तो दोयमी फ्लाईओवर से ही आपको यह अवैध प्लाटिंग दिखाई दे जाएगी लेकिन न जाने क्यों संबंधित विभाग के अफसरों को यह प्लाटिंग क्यों नहीं दिखती? यहां खंडों को भूखंडों में बेचा जा रहा है जिससे टैक्स की चोरी भी हो रही है। प्राधिकरण के अधिकारियों पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731