
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद के सभासद मंगलवार को हापुड़ कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मामले में हापुड़ कलेक्ट्रेट पर तैनात अधिकारियों से शिकायत की। सभासदों ने बताया कि उन्होंने एक ज्ञापन एडीएम हापुड़ को सौंपा और मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है।
सभासदों का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। घोटाले को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकारी धन का गलत इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में उन्होंने एक शिकायत पत्र अधिकारियों को सौंपा और मामले में कार्रवाई की मांग की है।
जय गुरुदेव ज्वेलर्स से खरीदें सोने, चांदी व डायमंड की ज्वेलरी: 9634998846
























