सहकारिता विभाग ने तीन समितियों की कमेटी भंग की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सहकारिता विभाग से जुड़ी तीन समितियों की कमेटी को भंग किया गया है। इन पर अब प्रशासक नियुक्त हुए हैं। नई समितियों के गठन के साथ चमरी, अल्लीपुर और गोहरा समिति की पूर्व कमेटी भंग की गई है। ए आर कोऑपरेटिव प्रेम शंकर ने कहा कि प्रशासक नियुक्त किए गए हैं। किसानों को विभाग की तमाम योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
जनपद हापुड़ में कुल 36 समितियां थी जिनमें से 273 ग्राम पंचायत के एक लाख से ज्यादा किसान जुड़े थे। कुछ समितियों पर 30 से 42 गांव तक जुड़े थे। इस कारण ग्रामीणों को सहकारिता से जुड़ी योजनाओं का लाभ आसानी से नहीं मिल पाता था। हापुड़ की चमरी, गोहरा, अल्लीपुर समिति भी शामिल थी। इनसे जुड़े गांवों को हटाकर छह नई समिति का गठन किया गया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

