VIDEO: गांव के तालाब के हालात बेहद खराब

0
71
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर विकासखंड के गांव लुहारी में तालाब की सफाई ना होने से ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है। यहां आए दिन गाय, बकरी तलाब में फंस जाते हैं तो कभी बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें और तालाब की सफाई करें।
वैसे तो तालाबों का अमृत सरोवर के तहत जीर्णोद्धार किया जा रहा है लेकिन गांव लुहारी का यह तालाब अपने आप में कई सवाल उठा रहा है जहां काफी लंबे समय से सफाई नहीं हुई है जिस कारण पानी भी दूषित हो रहा है। क्षेत्र में गंदगी के कारण बीमारियां भी पनप रही है। ग्रामीणों पर हर समय बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीण बेहद परेशान हैं जिनका कहना है कि सबसे पहले तालाब की चारदीवारी कराई जाए जिससे कोई इसमें गिरकर ना फंसे।