हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के रेलवे रोड पर स्थित पंजाबी कालोनी की एक वृद्धा जमना देवी को झांसा देकर दो बदमाश कानों की बाली दिनदहाड़े ठग कर ले गए। ठगी की यह वारदात शुक्रवार की अपराह्न नगर पालिका परिषद हापुड़ के परिसर में हुई। ठगी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची औऱ मौके पर राहगीरों का जमघट इकट्ठा हो गया।
हुआ यह था कि जमना देवी वृद्धा अपने पोते के लिए खाना लेकर जा रही थी कि जवाहर गंज के निकट दो ठग वृद्धा को यह कह कर नगर पालिका ले गए कि वहां 3-3 हजार रुपए बट रहे है। बदमाशों ने महिला को झांसा देकर कानों की दोनों बालियां उतरवा ली और उड़न छू हो गए।