हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर करीब 4:45 बजे एक सेंट्रो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया सेंट्रो कार बाबूगढ़ से भमेड़ा की तरह जा रही थी जिसे चालक मुजफ्फर पुत्र मोबिन निवासी ग्राम भमेडा थाना बाबूगढ़ चला रहा था। जैसे ही गाड़ी बछलौता नहर पुल के पास पहुंची तो कार अचानक अनियंत्रित हो गई जिसके कारण गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे के दौरान बिजली का खम्भा व गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गए। गाड़ी में सवार पति-पत्नी और दो छोटे बच्चे मामूली रूप से चोटिल हो गए। सूचना पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और कार में सवार लोगों का हाल जाना जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। पुलिस ने खेतों में फंसी गाड़ी को मौके से हटवाया। साथ ही बिजली विभाग की टीम ने खंभे को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू की।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
