
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बाबूगढ़ छावनी में पुराने हाईवे पर एक गाड़ी के टायर में अचानक पंचर हो गया जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान कार सवारों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। यातायात मामूली रूप से अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद यातायात व्यवस्था को संभाला और कार में सवार लोगों का हाल जाना।
जानकारी के अनुसार मामला सोमवार का है जब एक गाड़ी मुरादाबाद की ओर से दिल्ली की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी बाबूगढ़ छावनी स्थित एचडीएफसी बैंक के पास पुराने हाईवे पर पहुंची तो गाड़ी में पंचर हो गया। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस दौरान कार में सवार लोगों को हल्की-फुल्की चोट आई है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808
























