हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के कुराना टोल प्लाजा पर 20-25 गाड़ियों में सवार दबंगों ने टोल मांगने पर टोलकर्मी को जमकर पीटा जिससे टोलकर्मी घायल हो गया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं दबंगों ने टोल को फ्री करा दिया जिससे राजस्व की हानि हुई है। पुलिस ने टोल प्रबंधक की तहरीर पर 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मेरठ के थाना रोहटा के गांव रासना निवासी शादाब त्यागी ने बताया कि कुराना टोल प्लाजा पर 11 फरवरी की रात हापुड़ की तरफ से 20-25 गाड़ियों में सवार कुछ लोग पहुंचे। जब उनसे टोल मांगा तो वह भड़क गए और उन्होंने टोल का बैरियर हटाना शुरू कर दिया। उसके बाद टोल कर्मी हैदर, आसिफ, अनिकेत, पंकज आदि ने ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने गाली गलौज की और धक्का मुक्की करते हुए टाल को फ्री करा दिया। इस दौरान उन्होंने मार पिटाई भी की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई करते हुए नाजिम, नासिर, अब्दुल रहमान, दानिश, सुहेल, जुनैद, गुलबहार, जावेद, माहिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
30 हजार लाएं, नकद पुरस्कार व उपहार के साथ सेंट्रल लोक लगी ई-रिक्शा घर ले जाएं: 7906867483




























