तालाब में मिला व्यक्ति का शव पीएम को भेजा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव हाजीपुर में तालाब में 55 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पर सिंभावली पुलिस, 112 डायल तथा एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान 55 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र समन निवासी उपेड़ा बाबूगढ़ के रूप में हुई है जो पिछले 15 वर्षों से संभावली क्षेत्र के गांव हाजीपुर में रह रहा था। बताया जा रहा है कि महेंद्र यहां-वहां से मांग कर अपना जीवन गुजर रहा था जिसका शव बुधवार को सिंभावली के गांव हाजीपुर में स्थित तालाब में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
