लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समीप के कस्बा बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चौपला पर बुधवार को एक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और रक्तदान का महत्व बताते हुए अन्य को प्रेरित किया।
हापुड़ चेरिटेबल ब्लड सैंटर की अगुवाई में डा.अभिजीत विश्वास, उधम, दीपक, निशान्त, रहमत, आमिर आदि की टीम एक ब्लड वैन के साथ बुधवार को कुचेसर रोड चौपला पर पहुंचे। लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। संस्था की ओर से रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। संस्था ने कहा है कि रक्तदान करना किसी अनजान जरूरतमंद की सेवा करना और उसे नया जीवन प्रदान करना है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
