रजवाहे में तैरता मिला किशोर का शव

0
102
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82






रजवाहे में तैरता मिला किशोर का शव

हापुड़, सीमन/रियाज अहमद (ehapurnews.com): साहिबाबाद निवासी 17 वर्षीय किशोर अभिषेक की डूबने से मौत हो गई जिसका शव सोमवार को जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के सिखेड़ा रोड पर स्थित रजवाहा बंबा गंग नहर पर मिला। बताया जा रहा है कि अभिषेक अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था जहां वह पानी के तेज बहाव में डूब गया। परिजनों द्वारा तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला।

घटना के करीब 24 घंटे बाद सोमवार को अभिषेक का शव तैरता हुआ सिखेड़ा रजवाहे तक पहुंच गया, जिसे स्थानीय लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।

कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here