सपा के निष्क्रिय पदाधिकारियों पर गिरेगी गाज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश ने वर्ष-2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा के निष्क्रिय पदाधिकारियों को पद से हटाने की भूमिका तैयार की है। संगठन में सक्रियता नहीं दिखाने वाले पदाधिकारियों की सपा से छुट्टी करने की तैयारी कर रही है। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सपा जिला और महानगर इकाइयों की मासिक बैठक को गंभीरता से लेगी। मासिक बैठकों में शामिल नहीं होने वाले सांसदों, विधायकों सहित जिम्मेदार पदाधिकारियों का पता लगाकर उनकी भूमिका का आंकलन किया जाएगा। निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर किया जाएगा। इसके लिए सपा महीने की 15 तारीख तक जिला व महानगर संगठन से छह बिंदुओं पर रिपोर्ट प्राप्त करेगी। रिपोर्ट भेजने के लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सभी जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष को पत्र भेजा है। लखनऊ सहित कई जिलों और महानगर संगठन की मासिक बैठकों में बड़े नेताओं के अनुपस्थित रहने की शिकायतें मिल रही हैं। अब मासिक बैठक के बाद भेजी जाने वाली रिपोर्ट में आयोजन तिथि, उसमें शामिल नहीं होने वाले सांसद/विधायक/ पूर्व सांसद/पूर्व विधायक और जिला पंचायत अध्यक्षों के नाम, विधानसभा क्षेत्रों और सभी प्रकोष्ठों की मासिक बैठक का विवरण भेजना होगा।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500