
विकास ग्लोबल स्कूल में वार्षिक विकास खेल महोत्सव का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बाबूगढ़ कैंट, हापुड़ में स्थित विकास ग्लोबल स्कूल ने अपने वार्षिक विकास खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर और ऊर्जा, उत्साह तथा साहस का प्रतीक मशाल दौड़ के साथ किया गया। कार्यक्रम की विशेषता रहे मनप्रीत खेहरा तथा अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी निकिता, जिन्होंने हाल ही में Asian Cadets & Junior Championship 2025 में भारत के लिए पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। उनकी उपस्थिति ने बच्चों और अभिभावकों को खेलों के प्रति प्रेरित किया।
इस अवसर पर नारी शक्ति का सम्मान भी विशेष रूप से किया गया, जिसमें समाज की सुरक्षा और सेवा में निरंतर तत्पर वीरांगनाएँ- महिला सब-इंस्पेक्टर आयशा, सांत्वना, गौतम, रश्मि, सोनिका राजोरिया, हेड कॉन्स्टेबल राधा, तथा अन्य महिला कॉन्स्टेबल- उपस्थित रहीं।
चेयरमैन विकास कुमार ने कहा कि “विकास खेल महोत्सव बच्चों में अनुशासन, साहस, नेतृत्व और टीम-स्पिरिट जगाने की हमारी महत्वपूर्ण परंपरा है, जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करती है।”
प्रधानाचार्य वर्षा सिंह तेवतिया ने कहा कि “हमारे बच्चे केवल मैदान में नहीं खेलते- वे हर कदम पर अपने सपनों को आकार देते हैं। उनकी मेहनत, उनकी खेल भावना और उनका अनुशासन ही विद्यालय की सबसे बड़ी पहचान है।”
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808
























