हापुड़ के गांव सबली में बसेगा पौराणिक शहर हरिपुर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की मेरठ में 72वीं बोर्ड बैठक सोमवार को आयोजित हुई जहां कमिश्नर ने 20 में से 13 प्रस्ताव पर स्वीकृति दी जिसमे हरिपुर आवासीय योजना विकसित करना भी शामिल है। अब हापुड़ के गांव सबली में हरिपुर आवासीय योजना को विकसित करने के लिए हरी झंडी मिल गई है जिसके बाद इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है।
हापुड़ का नाम हरिपुर से ही पड़ा है। ऐसे में पौराणिक शहर हरिपुर को बसाने के लिए शासन ने प्राथमिकता में शामिल किया हुआ है। 20 में से 13 प्रस्ताव पर मोहर लग गई है जबकि सात प्रस्ताव में भूमि परिवर्तन के मामले शामिल थे जिन्हें विस्तार से आगामी बैठक में रखने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें जिलाधिकारी हापुड़ प्रेरणा शर्मा, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ भी मौजूद रहे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214

