उपभोक्ता को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना प्रशासन का उद्देश्य
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ निर्देशानुसार एवं श्रीमती प्रेरणा शर्मा जिलाधिकारी हापुड के आदेशानुसार अनुपालनार्थ मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थों के निर्माण, बिक्री, भण्डार, परिवहन आदि की रोकथाम हेतु जिलास्तरीय समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री संदीप कुमार की अध्यक्षता में नयी कलक्ट्रेट हापुड के सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत जनपद में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य पदार्थों के निर्माण, भण्डारण एव रखरखाव की उचित साफ-सफाई के निर्देश दिये गये है एवं विभाग को निर्देश दिया गया है कि खाद्य कारोबारकर्ताओ को उचित जानकारी, कैम्पों के माध्यम से जागरूकता प्रदान की जाये, स्कूलो में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, पोषण एव खाद्य पदार्थों की शुद्धता के बारे में जागरूक किया जाये, जो खाद्य कारोबारकर्ता खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अनुरूप अपने कारोबार को व्यवस्थित न करे उनके विरूद्ध उचित प्रवर्तन कार्यवाही की जाये एवं नमूना संग्रहण की कार्यवाही को बढाया जाये। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, औषधि निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, डिप्टी कमिशनर जी.एस.टी,जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी पिलखुआ जिला उद्यान अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रतिनिधि अधिशासी अधिकारी गढमुक्तेश्वर, प्रतिनिधि जिला सूचना अधिकारी, मण्डी निरीक्षक हापुड, व्यापार संघ के पदाधिकारियों, फूड न्यूट्रिशियन से संबंधित चिकित्सक एवं समिति के अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264