हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के धौलाना तहसील क्षेत्र में अधिकारियों ने ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जे को हटवाया। इस दौरान अवैध कब्जे और निर्माण पर जेसीबी जमकर गरजी। पीले पंजे ने मिनटों में ही अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
धौलाना एसडीएम व तहसील टीम ने शनिवार को हिंडालपुर से करोड़ों रुपए की ग्राम समाज की भूमि से हटवाया अवैध कब्जा। कब्जे धारकों ने अवैध रूप से ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा जमाया हुआ था। शनिवार को थाना दिवस के उपरांत एसडीएम धौलाना विवेक यादव, धौलाना तहसीलदार प्रवीण कुमार, कानूनगो अमरपाल सिंह, लेखपाल मनोज शर्मा, हरेन्द्र चौधरी व पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे और ग्राम समाज की करोड़ों की भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया गया। तहसील टीम की कार्रवाई के बाद भूमफियाओ में हडकम्प देखने को मिला।