फर्जी लूट की सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार, लूट को असली दिखाने के लिए खुद पर किया था ब्लेड से वार

0
588







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने एक फर्जी लूट का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसके कब्जे से पुलिस ने 46 हजार 400 रुपए की नकदी और स्वयं को चोट पहुंचाने में इस्तेमाल हुआ ब्लेड बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि बहादुरगढ़ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की क्षेत्र में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जब सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। फर्जी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने एक आरोपित गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से पुलिस ने 46 हजार 400 रुपए की नकदी बरामद की है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि गांव लुहारी निवासी चित्रपाल ने प्रभात को 50,000 रुपए देकर ई-रिक्शा के माध्यम से सामान लेने के लिए भेजा था जिसके बाद प्रभात ने सूचना दी की बदमाशी ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है और पैसे लेकर वह फरार हो गए हैं। पुलिस ने जब प्रभात से सख्ती से पूछताछ की तो असलियत का खुलासा हुआ और प्रभात ने सब कुछ उगल दिया। पुलिस ने आरोपी को वेठ रोड खेड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। घटना असली लगे ऐसे में प्रभात ने खुद पर ब्लेड से वार कर हमला कर लिया। प्रभात ने दोनों कलाइयों और गर्दन के पीछे स्वयं ब्लेड से चोट के निशान बनाएं और ई-रिक्शा लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा और बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार चार लड़कों ने उसके साथ मार पिटाई की और नकदी लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने घटना का कुछ ही घंटे में खुलासा कर दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रभात शर्मा पुत्र प्रमोद निवासी गांव लुहारी थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ है।

इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here