उपखंड कार्यालय द्वितीय में तैनात टीजी-2 रवि कुमार गौड़ निलंबित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उपखंड कार्यालय द्वितीय में तैनात टीजी-2 रवि कुमार गौड़ को कई शिकायत मिलने के बाद की गई जांच के आधार पर निलंबित कर दिया है। सस्पेंड हुए रवि कुमार के बारे में पता चला है कि वह कार्यालय से कई दिन तक अनुपस्थित रहता था। नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद रवि कुमार गौड़ को निलंबित कर दिया है। इसी के साथ कैली बिजली घर के अवर अभियंता रवि कुमार को कार्य प्रणाली भी संतोषजनक नहीं मिलने पर उन्हें स्थानांतरित करने की संसतुति की गई थी जिसके बाद कैली बिजली घर के अवर अभियंता को जिले से स्थानांतरित कर बुलंदशहर के डिवाई खंड़ में भेजा गया है। रवि कुमार गौड़ पर लगातार रुपए लेने के आरोप लग रहे थे जिसके बाद जांच की गई और जांच के आधार पर उसे निलंबित किया गया है।
AC सर्विस, अंडरग्राउंड इंस्टॉलेशन के संपर्क करें गोयल इलेक्ट्रॉनिक से: 9758162424
