हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी के पास गांव अटूटा में आवारा पशुओं के आतक से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। आवारा पशु गेहूं की फसल नष्ट कर रहे हैं जिससे किसान बेहद परेशान हैं। बता दें कि खेतों में आवारा पशु लगातार किसानों की फसल को निवाला बनाकर खराब कर रहे हैं जिससे किसान बेहद चिंतित है। किसानों की मांग है कि आवारा पशुओं को पकड़कर उचित स्थान पर रखा जाए जिससे फसलें नष्ट न हों।
इंडियन मैन्यू पर पाएं 20% तक की छूट: +918979755041
