
हाफिज़पुर क्षेत्र में किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, डासना के कब्रिस्तान से शव खोदकर निकाला, पीएम को भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर में अपने बहनोई के यहां रह रहे 12 वर्षीय एक किशोर की नौ जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने डासना में स्थित कब्रिस्तान में शव का दफीना कर दिया था। परिजनों का कहना है कि जिस समय दफीना किया जा रहा था। अंतिम रस्म के दौरान किशोर के शरीर पर चोट के निशान थे। इसके बारे में उसके जीजा से पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय के आदेश पर मंगलवार को पुलिस ने शव को डासना स्थित कब्रिस्तान में पहुंचकर कब्र से शव को निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डासना निवासी 12 वर्षीय किशोर हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर में अपने जीजा के यहां पढ़ाई करने के लिए आया था। परिजनों का आरोप है कि बहनोई ने किशोर के साथ कुकर्म कर उसकी हत्या कर दी। 9 जुलाई को किशोर की मौत की सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। इसके पश्चात बहनोई शव लेकर डासना पहुंचा जहां डासना स्थित कब्रिस्तान में मृतक का दफीना किया गया। परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की जिसके बाद डीएम के आदेश पर गाजियाबाद के थाना वेव सिटी पुलिस ने मंगलवार को कब्र खोद कर शव निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का पता चल सकेगा।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























