VIDEO: ताजिया जुलूस निकाला

0
124









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : 10 मोहर्रम पर हापुड़ के विभिन्न मार्गो से ताजिया जुलूस निकाला गया. इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहा. देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात स्थित रिजविया इमामबाड़ा से सुबह 10:00 बजे ताजिया बरामद किया गया जिसमें अतहर अब्बास उर्फ बबलू, जरगाम अब्बास, तहसीन अब्बास, मोमीन अब्बास ने नौहा ख्वानी की और अंजुमन हुसैनी के तमाम अफराद ने सीना जनी बरपा की और अंजुमने हुसैनी के सदर और सेक्रेटरी की देखरेख में इमाम बारगाह मोहसीन अली किला कोहना में जाकर समाप्त हुआ.
इस दौरान अंजुमन हुसैनी के तमाम अजादारों ने सीना जनी और जंजीर के मातम से कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश किया. इमाम हुसैन (अ) की शहादत और उनके असहाबा-ए-अंसार की कुर्बानी को बयान करते हुए बताया कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके साथियों की शहादत इस्लाम की बका और इंसानियत की बका के लिए थी.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here