VIDEO: लूट की घटना के बाद हापुड़ में चला चेकिंग अभियान

0
212
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पिलखुवा में मंगलवार की देर शाम हुई लाखों रुपए की लूट के बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गया है. हापुड़ के क्षेत्राधिकारी एसएन वैभव पांडे ने बुधवार की सुबह हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. ततारपुर गोल चक्कर पर सीओ ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग अभियान चलाया और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा. इस दौरान करीब 14 वाहनों के चालान किए गए. पुलिस ने इस दौरान गमछा पहने जा रहे वाहन सवारों की तलाशी भी ली.
सीओ एसएन वैभव पांडे ने क्षेत्र के चौकी इंचार्ज मनिंदर कुमार, कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल अजीत के साथ चेकिंग अभियान चलाया और 14 वाहनों के चालान किए. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की गई.