गुंडों के विरुद्ध सख्त कदम उठाएं,लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने हापुड में कहा कि गुंडों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएं और जरा भी रियायत न बरती जाए।पुलिस महानिरीक्षक मंगलवार की रात हापुड पुलिस लाइन में जनपद हापुड के थाना प्रभारियों व पुलिस अफसरों को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने जनपद के विभिन्न थानों के अन्तर्गत गुंडों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी भी ली।
पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ रेंज ने पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस लाइन सभागार में जनपद के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग कर लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की एवं अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।