दिव्यांगजन के सशक्तिकरण हेतु आर्थिक मदद योजना का लाभ लें

0
139






दिव्यांगजन के सशक्तिकरण हेतु आर्थिक मदद योजना का लाभ लें
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा संचालित दुकान निर्माण व दुकान संचालन योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। जिसमें दुकान निर्माण हेतु रू0 20,000 (रू0 15,000 ऋऋण एवं रू0 5000/-अनुदान) तथा दुकान संचालन के अन्तर्गत खोखा / गुमटी / हाथठेला के क्रय एवं कार्यशील पूँजी हेतु रु० 10,000/- (रु० 2500/- अनुदान एवं रू0 7,500/- ऋण) प्रदान किये जाते है।
पात्रता के लिए-1. मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए,2. समस्त श्रेणी के दिव्यांगजन जो उत्तर प्रदेश के निवासी है।3. जिनकी वार्षिक आय समय-समय पर शासन द्वारा गरीबी रेखा के लिए निर्धारित आय सीमा के दो गुने से अधिक न हो।4. जिनकी आयु 18 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक न हो।5. जो किसी आपराधिक अथवा आर्थिक मामले में सजा न पाए हों तथा जिनके विरूद्ध किसी प्रकार की सरकारी धनराशी देय न हों।6. जिनके पास दुकान निर्माण हेतु स्वयं की 110 वर्ग फिट भूमि हो या अपने स्रोतो से उक्त क्षेत्रफल की भूमि खरीदने / लेने में समर्थ हो अथवा स्थानीय निकाय/ उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद / विकास प्राधिकरण / प्राईवेट विल्डर्स तथा एजेन्सी से निर्मित दुकान क्रय हेतु, किन्तु दुकान का क्रय किसी परिवारीजन के नाम से अनुमन्य नहीं होगा अथवा जिनके द्वारा कम से कम पाँच वर्ष की अवधि का किरायेदारी का पट्टा कराया जाए उन्हें उपलब्ध दुकान संचालन हेतु (किराया एवं कार्यशील पूँजी) अथवा जिनके द्वारा गारन्टी / बन्धक उपलब्ध कराया जाये उन्हें खोखा / गुमटी / हाथठेला के क्रय एवं कार्यशील पूँजी हेतु।
इच्छुक दिव्यांगजन दुकान निर्माण / संचालन योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतुdivyangjandukan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, आय प्रमाण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित खाता, अधिवास का प्रमाण पत्र की छायाप्रति आदि को आवेदन के साथ अपलोड करना अनिवार्य है, जिसकी एक प्रति कार्यालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, हापुड़ कमरा नं० 16 विकास भवन, हापुड़ में जमा करायें, ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।
(ऋचा गुप्ता) जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, हापुड़।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here