
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील में तैनात रहे निलंबित लेखपाल सुभाष मीणा ने बुधवार को जहर खा लिया था जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें रेफर किया गया और वैशाली के मैक्स अस्पताल में गुरुवार की तड़के उपचार के दौरान लेखपाल का निधन हो गया जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
लेखपाल बुधवार की सुबह मेरठ के सरधना से धौलाना आ रहे थे। रास्ते में किसी से मिलकर तहसील पहुंचे। वहीं सुभाष मीणा ने पानी पिया और तहसीलदार से मिलने चले गए। चालक को पानी पीने के दौरान कुछ संदेह हुआ और उसने अन्य लेखपालों को सूचित किया। लेखपाल उन्हें खोजने लगे तो सुभाष मीणा नायब तहसीलदार के कार्यालय में मिले जहां वह उल्टी कर रहे थे। उन्हें तुरंत आनन-फानन में रामा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां से उन्हें मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया। बुधवार की रात जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडे ने अस्पताल जाकर उनका हाल जाना और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। गुरुवार की तड़के लेखपाल की मौत हो गई। बता दें कि 3 जून को जन चौपाल के दौरान शिकायतकर्ता भूपेंद्र की शिकायत के बाद लेखपाल को निलंबित कर दिया था।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
