राशन की कालाबाजारी करने के मामले में पूर्ति निरीक्षक ने की कार्रवाई

    0
    1384
    विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर में राशन की कालाबाजारी करने के मामले में पूर्ति विभाग ने कार्रवाई की है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।


    पूर्ति निरीक्षक कमलेश झा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर में राशन डीलर सुंदरलाल के यहां से 40 कट्टो की कालाबाजारी की जा रही थी जिसमें 35 कट्टे चावल और 5 कट्टे गेहूं के बरामद हुए हैं। यह राशन ट्रैक्टर ट्रॉली में भर कर जा रहा था। ट्रैक्टर चालक सौरभ ने कड़ी पूछताछ के दौरान बताया कि वह सुंदरलाल के यहां से सरकारी राशन की कालाबाजारी करता है। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि सौरव हापुड़ के भगवती गंज समेत अन्य क्षेत्रों में राशन सप्लाई कर कालाबाजारी करता है। हाफिजपुर पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक की तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878