गुड़ के दामों में आई गिरावट से गन्ना किसान बेचैन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गुड़ के दामों को झटका लगने से किसान बेहद बेचैन है। महाराष्ट्र और गुजरात में यूपी के मुकाबले सस्ते दामों में गुड़ तैयार हो रहा है। ऐसे में यहां गुड़ के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र और गुजरात में मांग कम होने और वहां का गुण दूसरे प्रदेश में जाने की वजह से दो दिनों के अंदर 200 रुपए प्रति कुंतल तक के दाम कम हो गए हैं। पिछले दो महीने की बात करें तो दो माह के भीतर यह दम 1500 रुपए प्रति कुंतल तक कम हो गए हैं।

शुरुआत की बात करें तो गुड़ के दाम 4500 रुपए प्रति क्विंटल थे। इसके बाद कोल्हू के संचालक भी गन्ने की खरीद प्रति कुंतल 300 प्लस में कर रहे थे लेकिन जैसे-जैसे गुड़ के दाम गिरने शुरू हुए तो उसका असर गन्ने के दामों पर भी पड़ रहा है। वहीं गन्ने में लग रही बीमारी की वजह से भी किसान काफी ज्यादा परेशान है। दो महीने के भीतर गुड़ के दामों में 1500 प्रति कुंतल तक की गिरावट आई है। कोल्हू के संचालकों ने गन्ने के दाम कम कर दिए हैं। वर्तमान में कोल्हू पर गन्ने के दाम 270 रुपए प्रति कुंतल के आसपास तक रह गए हैं जिसकी वजह से किसान की चिंता के लकीरें गहरी हो गई हैं।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR
