
7 नवंबर तक शुरू हो जाएगा गन्ना पिराई सत्र
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ मंडल में स्थापित सभी 16 चीनी मिलों में नया गन्ना प्राइस सत्र 7 नवंबर तक शुरू हो जाएगा और हापुड़ के सिंभावली व बृजनाथपुर शुगर मिल में 5 नवंबर को पिराई सत्र शुरू होने की आशा है।
सूत्रों के अनुसार नया पिराई सत्र शुरू करने के लिए शुगर मिलों में मशीनों की सफाई कर दुरुस्त किया जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में गन्ना क्रय केंद्र खोले जा रहे हैं।
किसानों को गन्ने के बकाया का अभी तक भुगतान न होने से किस खफा नजर आ रहे हैं।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




























