
जनपद की शुगर मिलों ने किया 13.97 करोड़ का भुगतान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र में स्थित बृजनाथपुर तथा सिंभावली शुगर मिल ने किसानों को 13.97 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। किसानों के खातों में जल्द यह राशि पहुंचने की उम्मीद है। शुगर मिल के प्रतिनिधि अपूर्व गुप्ता ने बताया कि सिंभावली शुगर मिल 9.99 करोड़ और बृजनाथपुर मिल ने 3.98 करोड़ का भुगतान किया है।
























