स्टैंडर्डस राइटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने मारी बाजी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):स्टैंडर्ड क्लब दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद शाखा के तत्वावधान में बुधवार को प्रथम गतिविधि” स्टैंडर्डस राइटिंग प्रतियोगिता “का आयोजन किया गया।भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद शाखा की ओर से रिसोर्स पर्सन आशीष वर्मा के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मनोज कुमार ने श्री आशीष वर्मा के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस प्रतियोगिता में कक्षा 12 बी के चार छात्रों समीर, देव को, हर्ष सैनी, लक्की कोरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर कक्षा 9 B के छात्र आशीष तथा प्रिंस कुमार रहे; उनके साथ ही कक्षा 12 डी के छात्र मानव तथा यश शर्मा ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।इसी प्रकार तृतीय स्थान पर भी दो टीम रहीं भावेश कुमार कक्षा 9 बी व वंश कक्षा 12 सी तथा कक्षा 12 बी के रॉबिन सागर व इरफान खान। प्रथम स्थान प्राप्त टीमों को एक- एक हजार रुपए द्वितीय स्थान प्राप्त टीमों को साढ़े सात सौ – साढ़े सात सौ रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को पांच- पांच सौ रुपए की नगद धनराशि प्रदान की गई। साथ ही कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मनोज कुमार के द्वारा श्री आशीष वर्मा जी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्टैंडर्ड क्लब के मैटर अजय कुमार सहायक अध्यापक व विवेक दीक्षित सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point