
एस ए इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी व शिक्षक रन फॉर यूनिटी में हुए शामिल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के प्रमुख शिक्षण संस्थान एस ए इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को रेलवे पार्क, हापुड़ से एस.एस.वी. इंटर कॉलेज तक “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय एकता दौड में विद्यालय के 124 विद्यार्थियों तथा शिक्षकों सचिन रावत, सुनीता रानी, रुक्मणी चौधरी, रेखा चौहान ,खुशी सिंह, पारुल अग्रवाल, सोनिया त्यागी,शिवानी त्यागी ,विकी सागर ,रितिका तोमर, डॉली तोमर ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन जिला युवा कल्याण अधिकारी हापुड़ ऋषि कुमार के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया।
विद्यालय की डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर, प्रधानाचार्या सरिता शर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार ने इस “एक भारत आत्मनिर्भर भारत” कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में देशभक्ति और एकता की भावना जागृत करने का संकल्प लिया।

























