हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत हापुड़ द्वारा किए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। स्ट्रीट लाइट और आवास बोर्ड में करोड़ों के घोटाले की शिकायत के बाद जिलाधिकारी हापुड़ प्रेरणा शर्मा ने दो सदस्य जांच कमेटी का गठन कर दिया है जो सात दिन के भीतर मामले में जांच कर आख्या रिपोर्ट पेश करेगी।
आपको बता दें कि जिला पंचायत पर जिला पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाए हैं कि जिन स्ट्रीट लाइटों की कीमत बाजार में 300 से 400 रुपए है और उनकी कीमत 3500 रुपए दिखाई गई है जबकि जिन बोर्डो की कीमत बाजार में करीब पांच हजार रुपए है उनकी कीमत 33,000 रुपए दर्शाई गई है। ऐसे में सरकारी पैसे का दुरुपयोग हुआ है। मामले की शिकायत वार्ड नंबर-7 से जिला पंचायत सदस्य पति कुंवर पाल यादव ने की है जिसके बाद जिलाधिकारी ने दो सदस्य जांच कमेटी का गठन किया है।
नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595