भारत की समृध्द संस्कृति एवं विरासत पर कहानी प्रतियोगिता
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अष्टम जनपद स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता 2024 -25 का आयोजन शनिवार को शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ में किया गया। जिसमें जनपद गाजियाबाद एवं जनपद हापुड़ के अनेक शिक्षक -शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने एक से एक बढ़कर एक कहानी का प्रस्तुतीकरण किया । कहानी का विषय था भारत की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत भारत की धरोहर, भारतीय ज्ञान परंपरा जिसमें गाजियाबाद प्राथमिक विद्यालय मिस्ट्रोली नंबर वन ब्लॉक लोनी से श्रीमती कुमकुम गुप्ता ने प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया व उच्च प्राथमिक स्तर पर श्रीमती अंजलि रानी उच्च प्राथमिक विद्यालय डिंडोरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जनपद हापुड़ से श्रीमती मीनाक्षी शर्मा स.अ.प्राथमिक विद्यालय असौड़ा,हापुड़ ने प्राथमिक स्तर पर व दिपांशु शर्मा स.अ. कम्पोजिट विद्यालय खेड़ा ब्लॉक सिंभावली ने उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन डाइट प्रवक्ता पिंटू के निर्देशन में किया गया था।प्राचार्य जितेंद्र मलिक ने विजेता प्रतिभागियों को चयनित होने के लिए बधाई दी।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR