कूटरचित एफडीआर तैयार करने पर थमा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने कूटरचित एफडीआर तैयार कर रुपये हड़पने के अभियोग में फरार व वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी मनीष पाल जागृति विहार मेरठ है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
