एस एस वी इंटर कालेज हापुड के वाणिज्य प्रवक्ता डाoसंदीप सिंघल को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने विषय विशेषज्ञ नियुक्त किया

0
181








एस एस वी इंटर कालेज हापुड के वाणिज्य प्रवक्ता डाoसंदीप सिंघल को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने विषय विशेषज्ञ नियुक्त किया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): एस एस वी इंटर कालेज हापुड के वरिष्ठ वाणिज्य प्रवक्ता डाoसंदीप सिंघल को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के सचिव ने विषय विशेषज्ञ (विशेष सलाहकार)नियुक्त किया है। उन्हे शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए हाईस्कूल कक्षा 9,10 इंटर कक्षा 11,12 के विषयो का पाठ्यक्रम निर्धारण, माडल पेपर के ब्लूपंरीट,माहवार शैक्षिक पंचांग तथा हाईस्कूल के सभी विषयो के आन्तरिक मूल्यांकन हेतु दिशा-निर्देश तैय्यार करने का दायित्व सौपा है।डाoसंदीप सिंघल को आगामी 12 जून 2025 को इस सम्बन्ध मे माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय, प्रयागराज पर आयोजित बैठक मे आमंत्रित किया है। एस एस वी इंटर कालेज हापुड के प्रधानाचार्य महोदय को निर्देशित किया है कि इस बैठक मे प्रतिभाग करने के लिए डाoसंदीप सिंघल को उस दिन का कार्यावकाश दिया जाए। डाoसंदीप सिंघल की इस नियुक्ति पर कालेज प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग, उप प्रधानाचार्य राजेश्वर सिंह,वरिष्ठ प्रवक्ता डाo हरीश चन्द चौहान, मदनलाल, डाo विजय मित्तल, रेनू गोयल, सोमेनदर सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, संजय अग्रवाल, सेवानिवृत्त वाणिज्य प्रवक्ता सुरेश चन्द जैन आदि ने बधाई दी है।

कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here