VIDEO: गढ़ कार्तिक मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ से खास बातचीत

0
125
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314


हापुड़, सीमन  (ehapurnews.com) :जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक मेला शुरू हो चुका है। ऐसे में मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। गढ़मुक्तेश्वर की क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह मैदान में उतर कर खुद ही व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा ले रही हैं जिन्होंने मेले के प्रमुख मार्ग पर खड़े रेहड़ी पटरी वालों को हटाया। इस दौरान एक ठेले को सीओ ने खुद ही धक्का लगाकर हटाया। सीओ ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मेले को 22 थानों में बांटा गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी निगाह है और घाटों के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है जिससे किसी भी तरह की समस्या श्रद्धालुओं को ना हो।
गढ़ खादर क्षेत्र में विभिन्न जनपदों, राज्यों व प्रदेशों से भक्त आते हैं और अपनी आस्था का परिचय देते हुए गंगा स्नान करते हैं। धीरे-धीरे श्रद्धालुओं का सैलाब तीर्थ नगरी पहुंच रहा है। ऐसे में सट्टा और कच्ची शराब पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग दिन-रात गश्त कर रही है। कच्ची शराब को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत चार टीमें सक्रिय की गई हैं। वहीं सीओ मेले में मौजूद लोगों से अपील कर रही हैं कि कोई भी कच्चे घाट की ओर ना जाए और ना ही वहां स्नान करें क्योंकि कटान लगातार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here