हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गौरैया की उड़ान संस्था द्वारा हापुड़ में चलाए जा रहे गौरैया बचाओं अभियान के तहत संस्था के पदाधिकारियों ने मंगलवार को हापुड़ की गौशाला की प्रबंध समिति के सदस्यों को गौरैया के घर वितरित किए और उन्हें गौशाला परिसर में लगवाने का आह्वान किया। गौरैया की उड़ान संस्था का उद्देश्य लुप्त हो रही गौरैया की प्रजाति को बचाए रखने का प्रयास है। संस्था गौरैया को बचाने के लिए नागरिकों के मध्य पहुंच कर जागरुकता फैला रही है।
हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333
