सपाईयों ने निकाला कैंडल मार्च
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने कायराना हरकत करते हुए 28 पर्यटकों की हत्या कर दी जिससे पूरे देश में उबाल है। लोगों में बेहद नाराजगी है। देशवासी एकजुट है जिन्होंने आतंकवादियों के इस कदम की घोर निंदा की है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारियों ने भी आतंकवादियों के खिलाफ आवाज उठाई और बुधवार की रात हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर एकत्र हुए जिन्होंने शहीद स्तंभ पर पहुंचकर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सपाईयों ने कैंडल मार्च निकाला और शहीद स्तंभ पर पहुंच कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
