हाथों में गैस सिलेंडर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे सपाईयों ने किया प्रदर्शन

0
81







हाथों में गैस सिलेंडर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे सपाईयों ने किया प्रदर्शन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी सोमवार को हापुड़ की कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी हाथों में गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे और गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी का जमकर विरोध किया।
सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपए की वृद्धि की गई है। इसके विरोध में सपाई उतरे और उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी होने से लोगों की रसोई का बजट हिल गया है। ऐसे में वह इसका कड़ा विरोध करते हैं। विभिन्न मांगों को लेकर उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही मांग की कि दिल्ली व लखनऊ जाने वाले यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए शाम 8:00 बजे से सुबह 5:00 तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों का आवागमन हापुड़ बाईपास के स्थान पर हापुड़ के भीतर से होना चाहिए जिससे लोगों को परेशानी ना हो। इसी के साथ प्राइवेट स्कूलों द्वारा वसूली जा रही मनमानी फीस का भी सपाईयों ने विरोध किया और अपनी मांग के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here