सपा विधायक ने हापुड के गांवों का दौरा 10 अक्टूबर को आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):सरधना से सपा के विधायक अतुल प्रधान ने रविवार को हापुड जनपद के दर्जनों गांवो का धुंआधार दौरा कर नागरिकों से आव्हान किया कि वे 10 अक्टूबर को महंगी चिकित्सा व शिक्षा के विरुद्ध होने वाले आंदोलन में शामिल होकर समर्थन दें।सपा विधायक ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालो द्वारा की जा रही मनमानी, दवाइयों व अनावश्यक जाँच के नाम पर लिए जा रहे अधिक शुल्क व प्राइवेट स्कूलो द्वारा हर साल की जा रही मनमानी फीस वृद्धि व शिक्षा के घटते हुए स्तर के खिलाफ 10अक्टूबर को होने वाले जन आंदोलन में शामिल हों।सपा विधायक ने रविवार को जनपद हापुड़ के गांव देवली लोधीपुर, नानपुर हिरनपुर,लडपुरा,हैदरपुर,बदरखा,देवली आदि में पहुंचकर लोगो से आमजनमानस की बेहतरी के लिए किए जा रहे जन आंदोलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की।नागरिको ने विधायक को शामिल होने का भरोसा दिलाया है।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483