हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर निवासी पदम सिंह के पोते को उसके दोस्त ने अपनी बातों में उलझा लिया और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण को चुरा लिया। इसके बाद एक सुनार को बेच दिया। दादा की तहरीर पर पुलिस ने पोते समेत दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस चोरी के गहने खरीदने वाले सर्राफ की जांच में जुट गई है।
गांव निवासी पदम सिंह ने बताया कि घर में लक्की का अक्सर आना जाना लगा रहता था। लक्की ने उसके पोते रूद्र को अपनी बातों में उलझाया और 16 अक्टूबर को घर में रखे सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने अब जाकर मामले में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने गहने चोरी कर एक सर्राफ को बेच दिए। पुलिस सर्राफ की भी तलाश कर रही है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264